WHAT IS ATTITUDE AND WHY ATTITUDE IS EVERYTHING? / रवैया क्या है और ये क्यों ज़रुरी है?


यदि हमसे कोई अहंकार में आकार या थोडा करारा जवाब देकर बात करे, या किसी के साथ उसके अनुसार व्यवहार ना करे  तो हम उसे एटीट्यूड  का नाम देते हैं, पर असल में परिभाषा की बात की जाए तो " किसी चीज के बारे में सोचने या महसूस करने का एक तय तरीका एटीट्यूड कहलाता हैं| " 

जीवन की सबसे अनमोल बात को ही हम कभी उचित तरीके से समज नही पाते हैं  बल्की कुछ और ही छवि का आकार देकर हम नकारात्मकता का काम करते है | जबकी एक अच्छ जीवन की कामना करने के लिये  ये जाना बहुत ज़रुरी है की हम सी कौन-सी बातों को कितना महत्व देना हैं |


ये कुछ गणना जो अपको एटीट्यूड की कीमत का अंदाज़ा बाता सके

M+O+N+E+Y = 13+15+14+5+25 = 72%

L+O+V+E = 12+15+22+5 = 54%

K+N+O+W+L+E+D+G+E = 11+14+15+23+12+5+4+7+5 = 96%

H+A+R+D+W+O+R+K = 8+1+18+4+23+15+18+11 = 98%

A+T+T+I+T+U+D+E = 1+20+20+9+20+21+4+5= 100%

सब जानते हैं की जंगल का राजा शेर होता हैं पर क्यों होता है वो बहुत काम लोगो जानते हैं ना ही शेर सब से तेज दौड़ सकता हैं ना ही आकार में सबसे बड़ा होता हैं |  परंतु शेर सिर्फ और सिर्फ उसके रवैये की वजाह से जंगल का राजा हैं उसके जैसा शिकार कोई नही कर सकता हैं यही उसे बाकी जानवरो से अलग बनता हैं|

"आगे बड़ने के लिये हमे भी अपने एटीट्यूड को बदलना होगा वो भी सकारात्मक (positive) तरीके से ताकी हम भी अपने जीवन को और बेहतर बना सके|"







Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Things a lady should do before 30 (BUCKET LIST )

Homosexuals need support (Transgender, Hijra, Chhaka, and Kinnar) #LGBT

Why only friendship, and why it is important