भारत में सबसे कम डाइवोर्स केस {Divorce case} क्यूं हैं ?

भारत में 1000 शादी में से कुछ 13 शादियों हैं जिनका डाइवोर्स हो जाता हैं | ये आकदा बाकी देशो के मुकाब्ले बहुत काम है| हमारे भारत देश में शादी को बहुत मेहता दिया जाता हैं इसलिये अपको जान कर हेरानी होगी की डाइवोर्स के लिये हिन्दी में कोई शब्द ही नहीं बना हैं, और उर्दू में divorce को तलाक कहा जाता हैं पर सिर्फ डाइवोर्स के लिये शब्द नहीं होने की वजाह से शादियाँ नहीं चल रही हैं | भारती संस्कृति को हमेशा से ही इस तरह बताया गया हैं की वर्षों से चलती आई प्रथा को ही हम करते चले आरहे हैं चाहे वो सही हो या गलत फिर भी कुछ एसी बातें हैं जो आप जानते हुवे भी अंजान हो बचपन से हर लड़की को सिखा दिया जाता हैं की उसका ससुराल ही उसका घर हैं और पति देवता और किसी को देवता (पति) के खिलाफ बोलने का हक नहीं दिया जाता हैं ,अपनी खुशी से अधिक औरत के लिये संस्कृति ...